यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण से लोग परेशान
यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य में निर्माण एजेंसी की मनमर्जी देखने को मिली है। यहां खनेड़ा किसाला के पास प्रशासन ने पांच घंटे आवाजाही बंद करने के आदेश दिए हैं लेकिन आठ घंटे बाद भी हाईवे नहीं खुलने के कारण ओजरी व गीठ पट्टी के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर इन दिनों चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है।
आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए चौड़ीकरण कार्य को तेज गति से पूरा करने के लिए खनेड़ा किसाला के पास प्रशासन ने 12 अप्रैल तक हर दिन सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक आवाजाही पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है लेकिन सोमवार को साढ़े पांच बजे बाद भी आवाजाही न खुलने के कारण गीठ व ओजरी पट्टी के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तरकाशी के गरतांग गली पर्यटकों से गुलजार होने लगी है। बीते 4 दिनों में यहां 100 से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। वहीं गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन चारधाम यात्रा सीजन शुरू होने से पहले यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात कह रहा है।