देहरादून पहुंचे आप कैबिनेट मंत्री गोपाल राय,धर्मपुर और रायपुर में किया नवपरिवर्तन संवाद
बीएसएनके न्यूज डेस्क। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने धर्मपुर और रायपुर विधानसभा पहुंचकर जनता से नव परिवर्तन संवाद किया जहां कार्यकर्ताओं ने इससे पहले उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए पूछा कि क्या वह लोग दिल्ली में किए गए कार्यों के बारे में जानते हैं जिस पर जनता ने कहा कि बिल्कुल उन्हें दिल्ली में हुए कार्यों के बारे में पूरी जानकारी है।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड का भी उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था और यहां पर विकास ना होने के चलते यहां के लोगों ने कड़ा संघर्ष किया जिसके बाद नया राज्य मिला लेकिन जो सपने इस राज्य के लिए देखे गए थे वह सपने आज तक साकार नहीं हो पाए उन्होंने आगे कहा कि 21 साल हो गए यहां के लोगों ने बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी को मौका दिया लेकिन 10 साल कांग्रेस और 11 साल बीजेपी ने राज कर कर जनता को सिर्फ धोखा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस चल रही है पहले दिल्ली में भी ऐसा ही आलम था लेकिन लोगों ने आखिरकार झाड़ू उठा कर दोनों ही पार्टियों को राजनीति से साफ करने का काम किया।
उन्होंने कहा, आज हर मां बाप चाहता है कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी सुविधाएं मिले इसलिए लोग मेहनत करते हैं लेकिन उत्तराखंड में ऐसे स्कूल नहीं जहां पर लोगों को अच्छी शिक्षा मिल सके यहां रही सरकारों ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद करके रख दिया है जबकि दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूल इतने अच्छे कर दिए कि लोग प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं और हमारी सरकार अगर उत्तराखंड में बनती है तो यहां पर भी हम इस योजना को लागू करेंगे और यहां के स्कूलों को ठीक करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही जहां स्कूल से लेकर अस्पताल बनाएंगे ताकि यहां पर लोगों को अच्छी शिक्षा के साथ मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है और यहां के लोगों को ठगने का कार्य किया लेकिन अब यहां के लोग बदलाव चाहते हैं । क्योंकि उनको 21 सालों बाद एक मजबूत विकल्प मिल चुका है जो है ।
आम आदमी पार्टी और अब लोग झाड़ू उठा कर 14 फरवरी को उत्तराखंड की राजनीति में आई गंदगी को साफ करने का काम करेंगे उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए आम आदमी पार्टी पूरे 5 साल विकास के कार्य करेगी और अगर हम काम नहीं करेंगे तो अगली बार आप हम को वोट मत देना यहां से वह धर्मपुर विधानसभा में जागरण कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और वहां पर भी उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित किया।