News Portal

उबरा बाजार, सेंसेक्स 437 अंक चढ़ा, निफ्टी 16600 के पार

शेयर बाजार दो दिन से जारी गिरावट से उबर गया। दोनों सूचकांकों ने टूटकर शुरुआत की, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में हरे निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 437 अंक या 0.79 फीसदी उछलकर 55,818 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंक या 0.64 फीसदी चढ़कर 16,628 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स 150 अंक फिसलकर 55,230 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी 73 अंक की गिरावट के साथ 16,460 के स्तर पर खुला था। वहीं बीते कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 185 अंक टूटकर 55,381 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 62 अंक फिसलकर 16,523 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को कारोबार के अंत में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 77.60 पर बंद हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.