News Portal

छात्र-छात्राओं द्वारा अकेशिया पब्लिक स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे

बीएसएनके न्यूज/ देहरादून डेस्क। छात्र-छात्राओं द्वारा अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर में क्रिसमस डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

जिसमें प्रभु यीशु मसीह की जन्म की झाकियां एवं कैरोल प्रस्तुत की गई। बच्चों द्वारा दी गयी सुदर प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।

प्रबंधक मनमीत सिंह ढिल्लन ने क्रिसमस डे पर प्रस्तुति देने वाले छात्रों की सराहना की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन जिसे पूरी दुनिया हैप्पी क्रिसमस के तौर पर मनाती है ये माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसी ने धरती पर अवतार लिया था।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा, उपप्रधाना अध्यापिका ममता रावत एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकाऐं, अभिभावक सहित स्कूल के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.