दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट
दिल्ली-एनसीआर: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर होते-होते कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बारिश होने से पारा गिर गया है। मौसम विभाग ने कल ही बारिश की संभावना जताई थी। साथ ही कहा था कि बारिश होने से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।
मौसम विभाग ने पूरी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कहा है कि दिल्ली से सटे सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) नंदगांव (यूपी), भिवाड़ी के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।