News Portal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कांफ्रेस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कांफ्रेस में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार शाम नई दिल्ली रवाना हुए थे।
दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड धर्म, संस्कृति और आध्यात्म का केंद्र है, वो बचा रहे और कानून व्यवस्था बनी रहे, उसके लिए हमने सत्यापन की शुरुआत की है। सीएम ने यह प्रतिक्रिया उनसे सत्यापन की नीति पर पूछे गए सवाल पर दी।
इससे पूर्व शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर के रावत भीमा शंकर लिंग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उसे आवास पर भेंट की थी। मुख्यमंत्री ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। रावल भीमाशंकर लिंग एक मई को भैरवनाथ पूजा में शामिल होकर धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को केदारनाथ आने का न्यौता दिया। उन्होंने सीएम से यात्री व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन के पुनरोद्धार पर चर्चा की। लगभग 25 मिनट की भेंट में रावल भीमाशंकर लिंग ने मुख्यमंत्री धामी को शॉल भेंट किया और बाबा केदार का प्रसाद देते हुए तिलक लगाया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बाबा केदार के स्वर्ण मुकुट के दर्शन भी कराए। मौके पर सीएम ने भी रावल को तुलसी का पौधा भेंट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.