News Portal

पेरिस ओलंपिक की पुरुष जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने एक ही प्रयास में फाइनल में जगह बना ली

पेरिस ओलंपिक की पुरुष जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने एक ही प्रयास में फाइनल में जगह बना ली है। इससे सभी को नीरज चोपड़ा से उम्मीद बंध गई है। उनके कोच रहे नसीम अहमद का कहना है कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा है, लेकिन नीरज की सबसे अच्छी बात यह है कि वह प्रेशर में नहीं आते हैं। इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा इतिहास रचेंगे। वह फिर से भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।

वर्ष 2011 से 2016 तक लगातार नीरज चोपड़ा के कोच रहे नसीम अहमद रुड़की के समीप स्थित टोडा कल्याणपुर के रहने वाले हैं। वह आजकल घर आए हुए हैं। अमर उजाला से बातचीत के दौरान उन्हाेंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। नीरज उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने एक ही बार में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra former coach Naseem Ahmed tells how he will create History

कोच नसीम अहमद ने बताया कि इस बार का मुकाबला बेहद कड़ा है। फाइनल में नीरज के जो प्रतिद्वंद्वी हैं। उनकी परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है। क्वालीफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा सबसे आगे रहे। सात एथलीट फाइनल में पहुंचे। उनमें नीरज ने भाला सबसे दूर 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका है। उनका प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स हैं। उन्होंने 88.63 मीटर दूर भाला फेंका।
विज्ञापन

Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra former coach Naseem Ahmed tells how he will create History

तीसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.76 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस क्वालीफाइंग राउंड में अन्य खिलाड़ियों के भाले की दूरी में ज्यादा अंतर नहीं है। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में यह अंतर ज्यादा नहीं होता है। नीरज चोपड़ा भी इस बात को अच्छे से समझते हैं। उन्हें भी पता है कि मुकाबला कड़ा है लेकिन नीरज की सबसे अच्छी बात यह है कि वह प्रेशर में नहीं आते हैं।
Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra former coach Naseem Ahmed tells how he will create History

उन्हें पूरी उम्मीद है कि आठ अगस्त को होने वाले फाइनल में नीरज इतिहास रचेंगे। कोच नसीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2011 से 2016 तक उन्होंने नीरज चोपड़ा को पंचकूला में प्रशिक्षण दिया है।
Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra former coach Naseem Ahmed tells how he will create History

नीरज के अंदर कमाल का आत्मविश्वास है जो उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाता है। वह बिना किसी भय और दबाव के पूरे मनोयोग व जुनून के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। यही आत्मविश्वास नीरज को सफलता दिलाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.