पेरिस ओलंपिक की पुरुष जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने एक ही प्रयास में फाइनल में जगह बना ली
वर्ष 2011 से 2016 तक लगातार नीरज चोपड़ा के कोच रहे नसीम अहमद रुड़की के समीप स्थित टोडा कल्याणपुर के रहने वाले हैं। वह आजकल घर आए हुए हैं। अमर उजाला से बातचीत के दौरान उन्हाेंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। नीरज उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने एक ही बार में लक्ष्य को हासिल कर लिया।



