News Portal

रुद्रपुर में 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही, SDRF ने लोगों को किया रेस्क्यू

रुद्रपुर: रुद्रपुर में 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से कल्याणी नदी उफान पर है। मुखर्जीनगर और जगतपुरा के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, सड़क पर पानी भरे होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Waterlogging on roads due to continuous rain in Rudrapur
रुद्रपुर में लगातार हो रही बारिश से लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। साथ ही जगह-जगह गलियों में कमर-कमर तक पानी भर गया है। जिसके बाद एसडीआरएफ की ओर से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
Waterlogging on roads due to continuous rain in Rudrapur

वहीं, भारी बारिश के चलते जगतपुरा वार्ड नंबर चार, शक्ति विहार, आजाद नगर एवं तीन पानी डेम में जलभराव हो गया है। ज्यादा जलभराव होने से और सुरक्षा के दृष्टिगत जगतपुरा से 250 लोगों को बालिका विघा मंदिर जगतपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवास विकास एवं भंडारी कांवेन्ट स्कूल, जगतपुरा में ठहराया गया है।
Waterlogging on roads due to continuous rain in Rudrapur

आजादनगर क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित 40 परिवार के लोगों को एसडीआरएफ जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सुरक्षित स्थान में रखा गया है।
Waterlogging on roads due to continuous rain in Rudrapur

चंपावत में भी 12 घंटे से बारिश जारी है। बारिश के कारण टनकपुर एनएच पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। एनएच बंद होने से सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्वाला समेत कई स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आया है। एनएच मलबा हटाने के कार्य में लगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.