मेटावर्स की दुनिया में भारतीय हेल्थकेयर इंडस्ट्री का एंट्री
हेल्थ एकस्पर्ट्स का कहना है कि चिकित्सा की दुनिया में मेटावर्स विकसित होना किसी क्रांति से कम नहीं है। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के प्रसार में नई क्षमता रखता है। स्वास्थ्य देखभाल को नई दिशा प्रदान करने के लिए रोबोटिक्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, इंटरनेट ऑफ मेडिकल डिवाइसेस, वेब 3.0, इंटेलिजेंट क्लाउड, एज और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी तकनीक आने वाले वर्षों में आज के इंटरनेट की ही तरह आम होने वाली है। इसका अनुभव अद्भुत होगा साथ ही चिकित्सा की दृष्टि से लोगों तक बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में इसे मजबूत स्तंभ के रूप में देखा जा रहा है। वैश्विक स्तर पर मेटावर्स चिकित्सा को शुरू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। दिसंबर 2021 में ब्रिटिश एनजीओ डीहेल्थ ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मेटावर्स के निर्माण की शुरुआत की घोषणा की। कई देशों में बच्चों के लिए उनकी सुविधा के अनुसार तकनीकी विकसित करने के साथ इंटरनेट के इस आभासी दुनिया में नए-नए फीचर्स जोड़ने पर तेजी से काम किया जा रहा है।