News Portal

मेटावर्स की दुनिया में भारतीय हेल्थकेयर इंडस्ट्री का एंट्री

कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन मोड में कई सारे काम होने शुरू हुए, ऑनलाइन पढ़ाई और ऑफिस के कामकाज से लेकर इलाज तक। इसे विपरीत परिस्थितयों में जीवन को सुलभ बनाने का अनूठा प्रयास माना जा रहा है। इससे एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हैदराबाद स्थित एक अस्पताल देश का पहला मेटावर्स हॉस्पिटल बना है। अब तक आपने वर्चुअल दुनिया के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन मेटावर्स उससे एक कदम आगे की दुनिया है, जहां आप स्वयं भले ही न मौजूद हों पर एहसास ऐसा होगा जैसे आप वहीं पर हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

यशोदा हॉस्पिटल्स ग्रुप मेटावर्स की दुनिया में कदम रखने वाला देश का पहला चिकित्सकीय संस्थान बना है। वैश्विक स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र के आधुनिकीकरण को लेकर हो रहे चिंतन में मेटावर्स को भविष्य के रूप में देखा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉस्पिटल जल्द ही मेटावर्स के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और प्लेटफॉर्म के नियामक मानदंडों के परिपक्व होने पर रोजगार देने की दिशा में काम कर रहा है। आइए वर्चुअल दुनिया से एक कदम आगे की इस दुनिया में चिकित्सा की एंट्री के बारे में जानते हैं।

मेटावर्स टेक्नोलॉजी क्या है?

हेल्थकेयर की दुनिया में मेटावर्स

आइए पहले समझते हैं कि मेटावर्स क्या है? मेटावर्स एक प्रकार की आभासी दुनिया है, जिसमें आप एक दूसरे से आभासी तौर पर न सिर्फ मिल-जुल सकेंगे साथ ही इलाज का अनुभव भी बिल्कुल ऐसा होगा जैसे आप अपने डॉक्टर के पास ही मौजूद हों। मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि भविष्य में मेटावर्स की दुनिया काफी विस्तृत होगी। इससे लोगों तक सुलभता के साथ इलाज पहुंचा पाना अपेक्षाकृत अधिक आसान होगा। यह बड़े चिकित्सा संस्थानों में भी लोगों की पहुंच को आसान बनाने की दिशा में बेहतर कदम हो सकता है।

मेटावर्स टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर
विशेषज्ञ मेटावर्स को इंटरनेट की दुनिया के भविष्य के रूप में देखते हैं। आज के वर्चुअल दुनिया से एक कदम आगे बढ़ते हुए मेटावर्स आपको ऐसे अनुभव कराएगा जैसे कि सबकुछ आपके आसपास ही घटित हो रहा हो। आज के इंटरनेट की दुनिया में जैसे आप कई किलोमीटर दूर बैठकर भी टेलीकॉन्फ्रेंसिंग-वीडियो कॉल्स के माध्यम से इलाज प्राप्त कर रहे हैं, मेटावर्स में यह अनुभव थ्रीडी फिल्मों के जैसा होगा। इसमें सभी अनुभव ऐसे होगें जैसे आप बिल्कुल रियल लाइफ की तरह महसूस कर पाएंगे।
चिकित्सा की दुनिया में मेटावर्स

हेल्थ एकस्पर्ट्स का कहना है कि चिकित्सा की दुनिया में मेटावर्स विकसित होना किसी क्रांति से कम नहीं है। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के प्रसार में नई क्षमता रखता है। स्वास्थ्य देखभाल को नई दिशा प्रदान करने के लिए रोबोटिक्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, इंटरनेट ऑफ मेडिकल डिवाइसेस, वेब 3.0, इंटेलिजेंट क्लाउड, एज और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी तकनीक आने वाले वर्षों में आज के इंटरनेट की ही तरह आम होने वाली है। इसका अनुभव अद्भुत होगा साथ ही चिकित्सा की दृष्टि से लोगों तक बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में इसे मजबूत स्तंभ के रूप में देखा जा रहा है। वैश्विक स्तर पर मेटावर्स चिकित्सा को शुरू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। दिसंबर 2021 में ब्रिटिश एनजीओ डीहेल्थ ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मेटावर्स के निर्माण की शुरुआत की घोषणा की। कई देशों में बच्चों के लिए उनकी सुविधा के अनुसार तकनीकी विकसित करने के साथ इंटरनेट के इस आभासी दुनिया में नए-नए फीचर्स जोड़ने पर तेजी से काम किया जा रहा है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.