लिखित आश्वासन मिलने पर पैठाणी गांव के ग्रामीण मतदान करने के लिए हुए राजी
स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। लिखित आश्वासन मिलने पर आखिरकार पैठाणी गांव के ग्रामीण मतदान करने के लिए राजी हो गए हैं।
लगातार सड़क नहीं तो वोट नहीं का एलान करने वाले पैठाणी के ग्रामीण आज आखिरकार ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अजय काला आदि के द्वारा पैठाणी गांव में पहुंच कर लिखित आश्वासन दिए जाने पर मतदान करने के लिए राजी हो गए हैं।
हालांकि इससे पहले छोटे स्तर के अधिकारी पैठाणी के लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे परन्तु पैठाणी गांव के लोगों की मांग थी कि कोई सक्षम अधिकारी उनको लिखित में दे।
शनिवार को सक्षम अधिकारी पैठाणी गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ग्रामीणों के बीच संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने कहा कि चुनाव निपटने के लिए उपरांत एक माह के अंदर पैठाणी गांव की सड़क के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति ली जाएगी और उसके बाद शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया कर दी जाएगी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मृत्युंजय परिहार,पूर्व प्रधान देवेंद्रपाल सिंह,देवेंद्र सिंह नेगी,बिशनदत,एई पीडब्ल्यूडी जीतेन्द्र कुमार,जेई चंद्रमोहन,गंभीर सिंह,उप प्रधान शकुंतला देवी,ममंद अध्यक्ष पुष्पा देवी,सरपंच पद्मा देवी आदि सभी ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा