समग्र शिक्षा अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। विकास खंड नारायणबगड़ के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गैराबारम में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समस्त विद्यालय संकुलों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का रविवार को समापन किया गया।राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गैराबारम में आयोजित तीन दिवसीय समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला में समितियों के अध्यक्षों,सचिवों,सदस्यों व अविभावकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मतिर्उरहमान एवं विनोद नेगी द्वारा जनता में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकार व दायित्वों पर चर्चा कर विभिन्न जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अविभावकों को बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु जागरूक किया गया तथा बच्चों के स्वास्थ्य व स्वच्छता पर उन्होंने विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत पर बल दिया।
इसी के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त वीडियो”गोपाल स्कूल जायेगा” को उपस्थिति लोगों ने खूब सराहा।इस अवसर पर गोविंद राम, देवेंद्र सिंह नेगी,रतन सिंह, पुष्पा देवी,मंजू देवी, जयवीर राम, प्रेमसिंह,दिगपाल सिंह,सतीश टम्टा, दिनेश कुमेडी,अजय मेहरा आदि सभी संकुलों के पदाधिकारी,अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे।