दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत काश्तकारों को बांटे गए चेक
स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मेले में काश्तकारों को चैक बांटे गए।
विकास खंड नारायणबगड़ के सभागार में आयोजित किसान कल्याण ऋण मेले में शनिवार को 38 लाख के शून्य प्रतिशत ब्याज दर के चैक क्षेत्र के काश्तकारों और महिला समूहों को वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि सरस्वती कनेरी,उप महाप्रबंधक डीसीबी चमोली दीक्षा कंडवाल,अपर निबंधक सुरेन्द्र टम्टा,खंड विकास अधिकारी मदनसिंह,शाखा प्रबंधक मनीष कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के काश्तकारों को 38 लाख रुपए के मध्यकालीन और अल्पकालीन शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण चैक दिए गए। एबीडिओ सहकारिता चंद्रमणि बरमोला ने बताया कि इस सत्र में 116 सदस्यों एवं दो समूहों के लिए 1 करोड़ 21लाख 35 हजार रुपए के ऋण बांटे गए हैं।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मदनसिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार व जिला सहकारी बैंक के माध्यम से काश्तकारों को दिए जा रहे शून्य प्रतिशत ब्याज दर के ऋण का लाभ उठाकर अपनी आजीविका को मजबूत करने की दिशा में ईमानदारी और मेहनत से काम करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि ऐसी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ उठाया जा सके।
अपर निबंधक सुरेन्द्र टम्टा ने उपस्थित काश्तकारों और सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग ऋण लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाते हुए ऋण को समय पर वापस जमा भी करें ताकि दूसरे जरूरतमंद लोगों को भी इस योजना का लाभ दिया जा सके।
काश्तकारों की उपज के लिए समुचित विपणन की व्यवस्था न के बराबर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस हेतु कलस्टर तैयार किए गए हैं और समय समय पर किसानों के उत्पादन के लिए अच्छा बाजार और ग्राहक तलाश कर काश्तकारों को निश्चित रूप से फायदा दिलाया जायेगा।
इस अवसर पर एबीडिओ सहकारिता चंद्रमणि बरमोला, महिपाल राम,नारायणबगड़ समिति की अध्यक्षा शारदा नेगी,सचिव लक्ष्मी प्रसाद कुनियाल,गोविंद सिंह भंडारी, दलवीर सिंह रावत,पुजा देवराडी, मंजीत कठैत,रामानंद भट्ट,हरेंद्र सिंह बुटोला आदि मौजूद रहे।