आगे भी जारी रहेगा बेरोजगार युवाओं एवँ महिलाओं के आंदोलन को समर्थन : भावना पांडे
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध समाज सेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे अपने जनसेवी स्वभाव एवँ समाजसेवा के कार्यों के लिए जानी जाती हैं। जनसेवा के कार्यों को बेहतर तरीकों से अंजाम दे सकें, यही सोचकर उन्होंने राजनीतिक दल जनता कैबिनेट पार्टी का गठन किया है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे का कहना है कि उनकी पार्टी इस विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करने जा रही थी किंतु विरोधी दलों ने साज़िश रचकर उनके ज़्यादातर प्रत्याशियों को गुमराह कर अपने पाले में कर लिया। जिस वजह से उन्हें विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार न उतारने का निर्णय लेना पड़ा।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उनकी लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि उनका दल जेसीपी भविष्य की योजनाओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे बीते आठ महीनों तक राज्य के बेरोजगार युवाओं एवँ महिलाओं के आंदोलन को समर्थन देती आईं हैं और उनका ये सहयोग और ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
हाल ही में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में उतरीं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे का कहना है कि लालकुंआ उनका विधानसभा क्षेत्र है, जहाँ से काँग्रेस प्रत्याशी के तौर पर हरीश रावत मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि हरदा के द्वारा समर्थन मांगे जाने के बाद वे उनके सपोर्ट में आगे आईं हैं।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि हरदा ने उनसे वादा किया है कि यदि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयी और वे मुख्यमंत्री बने तो वे जनता कैबिनेट पार्टी के सभी उद्देश्यों को पूरा करेंगे। साथ ही बेरोजगार युवाओं और मातृशक्ति के लिए जो लड़ाई वो लड़ रही हैं, उनका वो मकसद भी वे पूरा करेंगे।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र समेत उत्तराखंड की समस्त जागरूक जनता से अपील करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में काँग्रेस के हाथ को मजबूत करें। भारी मतों से विजयी बनाकर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाएं एवँ हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।