News Portal

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी सियासी दल अपनी जीत पक्की करने के लिए कड़ी मशक्कत करते नज़र आ रहे हैं।

देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी सियासी दल अपनी जीत पक्की करने के लिए कड़ी मशक्कत करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच राजनीतिक दलों के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।

इसी क्रम में जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए चुनावी माहौल को और हवा दी है। मीडिया को दिए अपने बयान में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि बीते पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड के हित के लिए कोई कार्य नहीं किया। भाजपा के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है, इसलिए वो इस चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे उठा रही है और उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों पर बात करने से कतरा रही है।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के मूल मुद्दों और आमजन की तकलीफों से कोई सरोकार न रखने वाली बीजेपी द्वारा अपने चुनावी विज्ञापन में मजबूरन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीर को पीछे रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में भी मोदी लहर के भरोसे ही बैठी है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में उत्तराखंड की जनता बदहाल, परेशान और दुःखी नज़र आई राज्य के बेरोजगार युवा और महिलाएं सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हुए किंतु प्रदेश की भाजपा सरकार को जरा भी तरस नहीं आया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को उसकी करनी का फल मिलने जा रहा है।

वहीं लालकुआं क्षेत्र से काँग्रेस के दमदार उम्मीदवार हरीश रावत के समर्थन में आगे आईं जेसीपी मुखिया भावना पांडे के अनुसार हरदा ने उनसे वादा किया है कि उत्तराखंड में काँग्रेस की सरकार आने पर जेसीपी की सभी मांगों को वे पूरा करेंगे।  उन्होंने राज्य की महिलाओं एवँ युवाओं समेत समस्त जागरूक जनता से हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काँग्रेस को वोट करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.