News Portal

एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनियों ने बढ़ाया किराया

देश में सड़क से रसोई तक महंगाई की तगड़ी मार आम जनता पर पड़ रही है। बीते दिनों लगातार वृद्धि के बाद हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दम में ठहराव आया है लेकिन फिर भी पेट्रोल, डीजल, सीएनजी सभी के दाम हाई पर बने हुए हैं। इसके चलते खाने-पीने की चीजों पर महंगाई बढ़ी है, तो साथ ही सफर भी महंगा हो गया है। अब किराए पर टैक्सी बुक कराके जाने के लिए भी आपको ज्यादा खर्च करना होगा।
ओला ने किराए में किया इजाफा
एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में इजाफे का असर साफ दिखाई दे रहा है। इसके चलते एक के बाद एक कंपनियों ने अपने किराये में वृद्धि की घोषणा की है। पहले उबर ने अपने किराए में बढ़ोतरी की, तो अब ओला ने भी कैब सर्विस का किराया बढ़ा दिया है। ओला ने भी देश के कई शहरों में किराये में वृद्धि की घोषणा की है। इसके लिए पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दाम में इजाफे को जिम्मेदार बताया गया है। कंपनी की ओर से हैदराबाद के अपने पार्टनर ड्राइवर्स को भेजे गए ई-मेल में किराया बढ़ाने की जानकारी साझा की गई है। हैदराबाद में चलने वाले मिनी और प्राइम कैब सर्विसेज के किराये में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की जानकारी ई-मेल में दी गई है। हालांकि, कंपनी ने किराये में वृद्धि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
उबर ने की है 12 फीसदी वृद्धि
ओला से पहले बीते दिन एप के जरिए कैब सुविधा देने वाली बड़ी कंपनी उबर ने भी अपने किराये में बढ़ोतरी करते हुए ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया था। गौरतलब है कि उबर ने दिल्ली-एनसीआर में किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है। उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा है- हमने ड्राइवरों के फीडबैक को सुना और समझा कि हाल ही में ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें दिक्कत हो रही है।
ऑटो-बसों का बढ़ सकता है किराया
जिस हिसाब से एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है, उसे देखकर ये कहना गलत न होगा कि ऑटो और बसों के किराये में भी आने वाले समय में इजाफा हो सकता है। जिन कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं, उनका कहना है कि आने वाले हफ्तों में भी हम ईंधन की कीमतों पर लगातार नजर रखेंगे और उसी के हिसाब से अपना अगला कदम उठाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.