News Portal

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने की मुलाकात

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अजेंद्र अजय ने विधानसभा अध्यक्ष को चुनरी ओढ़ाकर एवं प्रसाद भेंट कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आगामी छह मई से प्रारंभ होने वाली केदारनाथ व बदरीनाथ यात्रा की तैयारियों के संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष से वार्ता की। मंदिर समिति अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल नहीं पाई था। इस लिहाज से राज्य सरकार से लेकर प्रशासनिक अमला चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटा हुआ है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास में किया गृह प्रवेश

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मंगलवार को यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास आर 1 में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गृह प्रवेश के दौरान उपस्थित अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी से आशीर्वाद लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने शासकीय आवास पर पूजा अनुष्ठान के दौरान हवन करा कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उनके भाई मनीष खंडूड़ी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.