News Portal

आजीविका एवं पोषण पर पहल करने के लिए बनी संस्थाओं में सहमति

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / चमोली डेस्क। श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम एवं अमन संस्था के सहयोग से स्वामी मन मंथन सभागार गैरसैंण में चमोली जनपद के कई स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक हुई।

आजीविका एवं पोषण विषय पर हुयी इस बैठक में गुणवत्ता युक्त पौषाहार, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता,जनस्रोतों का संरक्षण, जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान पर गहन विचार मंथन किया गया तथा राय बनी कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर इन समस्याओं का हल संभव है। बैठक में माइथान क्षेत्र के कास्तकार रघुवीर सिंह ने सरकार विभागों से किसी प्रकार का सहयोग न मिलने की बात कहीं वहीं राधा देवी ने सरकार राशन की दुकानों से मिलने वाली दाल की गुणवत्ता पर सवाल उठाये।

बैठक में वक्ताओं ने महिलाओं के उत्थान एवं आजीविका के लिए महिला समूहों के गठन पर जोर दिते हुये कहा कि इससे पलायन एवं बेरोजगारी पर अंकुश लगना लाजमी है।

बैठक में हिमाद संस्था के डॉ. डीएस रावत व अजय रावत, एसबीएमए के गिरीश डिमरी, परिर्वतन संस्था के महेश जुयाल,लोक जनजागृति विकास संस्था के जीतेन्द्र कुमार,अमन संस्था के रघू तिवारी व नीलिमा भट्ट,सिग्वाली कल्याण समिति के सुरेन्द्र रावत, सहित कई स्थानीय प्रगतिशील कास्तकार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.