साहसिक, आध्यात्मिक, ईको फ्रैंडली थीम पर होंगी शादियां
Dehradun: उत्तराखंड में साहसिक, आध्यात्मिक, पर्यावरण अनुकूल सरीखी थीम पर शादियां हो सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने वेड इन उत्तराखंड का फ्रेमवर्क निर्धारित कर दिया है। इसका उद्देश्य उत्तराखंड को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विवाह पर्यटन के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगी।