डीजीपी ने कहा- उत्तराखण्ड में नशे को पूर्ण रूप से खत्म किया जाएगा, सुरक्षित एवं सुगम चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथ
आगामी 03 मई को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जायेंगे, प्रदेशभर में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी, सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड आज जनपद उत्तरकाशी के तीन दिवसीय भ्रमण पर आये हैं, भ्रमण के दौरान उनके द्वारा यात्रा व्यवस्था की तैयारियां परखी जायेंगी। जैसा कि आप सभी विदित हैं कि डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार सर अपनी पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं, उत्तरकाशी पहुंचते ही सबसे पहले उनके द्वारा पुलिस लाईन उत्तरकाशी सभागार में जनसंवाद किया गया, जिसमें उनके द्वारा जनता से चारधाम यात्रा, क्राईम, यातायात व अन्य फीडबैक लिये गये। इस दौरान जनता द्वारा डीजीपी सर के समक्ष अपनी समस्या/ शिकायतें भी रखी गई। उनके द्वारा जनता को समस्याओं /शिकायतों पर शत-प्रतिशत कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। चारधाम के सम्बन्ध में वार्ता करते हुये उनके द्वारा बताया गया कि सुगम एवं सुरक्षित यात्रा उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथमिकता है, चारधाम यात्रा में यातायात व आपदा पुलिस के मुख्य चैलेंज हैं, इनसे निपटने के लिए हमने इस बार विशेष योजनाएं तैयार कर रखी हैं, यात्रा के दौरान हमारी पुलिस श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता करने के लिए तत्पर है, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी, पुलिस टीम पूर्णतया अतिथि देवो भवः थीम पर कार्य करेगी व उत्तराखण्ड पुलिस के स्लोगन मित्रता, सेवा, सुरक्षा को सफल बनायेगी। समाज में बढ रहे नशे के प्रचलन पर बेहद चिंता व्यक्त करते हुये डीजीपी सर ने कहा हम उत्तराखण्ड राज्य को कदापि उड़ता पंजाब नहीं बनने देंगे, नशे के जंजाल को उत्तराखण्ड से उखाड कर फेंकेंगे, नशे को जड़ से समाप्त करने में पुलिस को आम जनता के सहयोग की जरुरत है, हमारी पुलिस नशे के खिलाफ नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत लगातार सक्रिय है, एक ओर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों को सलाखों तक पहुंचाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आमजन को नशे के प्रति जागरुक भी किया जायेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि अपनी युवा उर्जा को सकारात्मक क्रिया-कलापों खेल, पढाई, कल्चरल एक्टीविटी आदि में लगाएं, युवा सुरक्षित तो देश सुरक्षित। उनके द्वारा एस0पी0 उत्तरकाशी को धार्मिक स्थलों पर शराब व नशीले पदार्थों का सेवन कर हुड़दुंग मचाने वालों के खिलाफ “ऑपरेशन मर्यादा ” के तहत कडी कार्रवाई करने के साथ ही साईबर, महिला व अन्य अपराधों के सम्बन्ध लगातार जनजागरुकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनता एवं पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुये उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया तथा आमजन से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात उनके द्वारा पुलिस जवानों का सम्मेलन लिया गया, सभी जवानों की समस्याओ से रुबरु हुये एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, सभी जवानों को कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से निर्वहन करने व अन्य जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा डीजीपी सर को जनपद उत्तरकाशी आगमन पर अभिनन्दन एवं आभार प्रकट किया गया तथा उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन व जनता की शिकायतों/ समस्याओं के समाधान करने हेतु विश्वास दिलाया गया।
इस अवसर पर श्री अभिषेक रुहेला जिलाधिकारी उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रशान्त कुमार, सी0ओ0 (ऑप्स), सहित जनता के गणमान्य लोग, सम्मानित पत्राकार बन्धु, पुलिस अधिकारी/कर्मगण एवं अन्य लोग मौजूद रहे।