स्मार्ट सिटी के कार्यों को चाक चौबंद बनाने के लिए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार एक्शन मोड में दिखे
स्मार्ट सिटी के कार्यों को चाक चौबंद बनाने के लिए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार एक्शन मोड में दिख रहे हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को नोटिस जारी करने व जल संस्थान के कार्यों की जांच के आदेश देने के बाद अधिकारियों को सुस्ती से बाहर निकलने की हिदायत दी है। इसका असर भी दिखा और बुधवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) पदम कुमार ने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि स्मार्ट रोड के तहत विभिन्न कार्यों में बाधा बन रहे बिजली के खंभों व होर्डिंग को हटाया जाए। वहीं, ईसी रोड और परेड ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्माण कंपनी को काम में तेजी लाने के लिए साप्ताहिक व मासिक कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा। इसके अलावा मुख्य महाप्रबंधक ने सभी स्मार्ट टायलेट के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 20 मई तक सभी के काम पूरे कर दिए जाएं। इस दौरान उन्होंने शिशु पालन केंद्र के निर्माण में तेजी लाने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए। अंत में ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण के लिए रोडवेज वर्कशाप का भी दौरा किया। यहां अधिकारियों से कहा गया कि वह वर्क प्लान समेत प्री-कंस्ट्रक्शन डिजाइन व ड्राइंग प्रस्तुत करें।
एमडीडीए ने अवैध दुकानों को किया सील
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सील कर दिया।
एमडीडीए के मुताबिक, ब्राह्मणवाला में 50 गुणा 46 फीट क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति दुकान का निर्माण किया जा रहा था। बुधवार को इसे सील कर दिया गया। इसी तरह टीएचडीसी कालोनी फुलसनी में 10 गुणा 25 फीट भाग पर अनाधिकृत रूप से दुकान का निर्माण किया जा रहा था। निर्माण बंद न किए जाने की दशा में इसे भी सील कर दिया गया। सीलिंग टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, सुधीर गुप्ता आदि शामिल रहे।