इस युग में भी धरती पर मौजूद हैं भगवान हनुमान जी
हनुमान जी को आंजनेय के नाम से जाना जाता है। उनकी माता का नाम अंजना होने के कारण हनुमान जी को आंजनेय के नाम से भी जानते है। उनके पिता का नाम केसरी है होने के कारण उन्हे केशरी नंदन के नाम से भी जानते है।
हमने सुना है कि इस युग मे कोई ईश्वर इस धरती पर है तो वह भगवान श्री राम के परम सेवक श्री हनुमान है श्री हनुमान जी को पवन पुत्र के नाम से जाना जाता है क्योकि वह वायु के वेग से भी ज्यादा तेज थे।