केदारनाथ हेली सेवा में 35 सौ से ज्यादा टिकट बुक
केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन दो सप्ताह की सभी टिकट बिक गई हैं। शनिवार शाम तक 3501 टिकटों के साथ ही 14 हजार से ज्यादा यात्रियों ने अपना टिकट बुक करवा लिया है। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खुलेंगे, नागरिक उड्डयन विभाग ने धाम के लिए हेलीसेवा शुरू करने का इरादा जाहिर करते हुए एक माह पूर्व सोमवार चार अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी।
24 घंटे में मंगलवार शाम पांच बजे तक 3501 टिकटों की एडवांस बुकिंग की हो चुकी है। जिसमें कुल 14993 यात्री शामिल है। फिलहाल वेबसाइट पर 22 मई तक की टिकट बुक की जा रही है, और इस तिथि तक कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा संचालित की जाती है।
जिसमें गुप्तकाशी से एरो एयर क्राफ्ट, आर्यन एविएशन, फाटा से पवन हंस, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन और पिनाक्ल एयर जबकि सिरसी से एरोएयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली और केट्रल एविएशन द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि तीर्थ यात्री जीएमवीएन की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर हेली सेवा की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।
वेबसाइट पर हेलीसेवा संबंधित सेवा के लिए हेल्पलाइन के तौर पर 9568006623 दिया गया है जो जीएमवीएन ऋषिकेश में असिस्टेंट मैनेजर रमेश बिष्ट का है। बिष्ट के मुताबिक उन्हें हेलीसेवा की कोई जानकारी नहीं है। लोग उन्हें लगातार फोन कर परेशान कर रहे हैं। उन्हें कोई जानकारी दिए बगैर यह नंबर दे दिया गया है।