कॉंग्रेस प्रत्याशियों की जारी सूची पर, 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का दावा फर्जी -सुरेश जोशी
बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। कॉंग्रेस द्धारा जारी सूची को लेकर भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का फर्जी दावा करने वाली कॉंग्रेस, राज्य में 4 महिला उम्मीदवार को टिकट देने की हिम्मत नहीं जुटा पायी। पार्टी की और आधिकारिक बयान जारी करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस का ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का दावा उत्तराखंड पहुँचते हवा हवा हवाई हो गया है। अब तो लगता है उन्हे हारने का अंदेशा भी हो गया है तभी उनके वरिष्ठ नेता हरीश रावत तो पार्टी की देश में खराब फार्म होने का दावा कर अभी से चुनाव हारने के कारण तलाशने लगे हैं।
उन्होने कॉंग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया कि कल तक कॉंग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का दावा कर, प्रदेश की जनता को बरगला रही थी। लेकिन उनकी हकीकत तब सामने आ गयी जब 53 उम्मीदवारों की सूची में मात्र 3 महिलाओं को स्थान मिला है। कॉंग्रेस की प्राथमिकता में कभी भी प्रदेश की आधी आबादी को उनका अधिकार देना नहीं रहा।
वहीं अब तो कल तक उत्तराखंड हरदा संग का दावा करने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत को भी कॉंग्रेस की हार का अंदाज़ा हो गया है, तभी वह अभी से हार के कारण तलाशने लगे हैं। कम से कम उनका देश में कॉंग्रेस पार्टी के फार्म में नहीं होने की स्वीकारोक्ति तो यही बयां करती है। भाजपा को पूर्ण भरोसा है कि हरदा के यही मन की बात, उत्तराखंड के जन जन की बात होगी और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार की वापिस आने वाली है।