News Portal

सितारगंज में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / सितारगंज डेस्क। सितारगंज में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है सोमवार को सितारगंज में 69 नए केस सामने आये हैं। इसी प्रकरण में प्रशासन ने कोरोना ओमिक्रोन से बचाव नियमों का पालन न करने वालों के चालान किए और कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत दी । कोरोना की तीसरी लहर के बीच नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को सितारगंज पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान किये। इसके बाद पुलिस ने शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों बाजारों रिक्शा टुकटुक बस टेंपो स्टैंड में लोगों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी के पालन करने के लिए अभियान भी चलाया।

टेंपो रिक्शा बस स्टैंड पर भी बिना मास्क के बैठी सवारियों चालकों परिचालकों को भी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं पुलिस की सख्ती के बाद बाजारों में आनन-फानन में लोग मास्क खरीदते हुए नजर आए, वही एसo आईo संजय बोरा ने कहा की क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं लोग ध्यान रखें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.