श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति की ओर 10वां गणेश उत्सव एवं शोभा यात्रा की तैयारी
Dehradun: श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति गत वर्षो की भांति भी इस वर्ष 10वा गणेश उत्सव एवम् शोभा यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा
उससे पहले मुख्य संरक्षक अमित विरमानी ,सभी पद अधिकारी व सदस्यों की बैठक हुई । जिसमे इस वर्ष भी अतुल कुमार (मोनू) को अध्यक्ष के रूप मे चुना गया व लगातार 10वी बार श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बनने पर बैठक में आए सभी सदस्यो ने उनको बहुत बहुत बधाई दी। व उनके द्वारा समिति के सभी सदस्यों को एक साथ लेकर गणेश उत्सव के सभी कार्य क्रम को बहुत ही अच्छे रुप से किया जाता हैं।जिसकी वजह से सभी सदस्यों की सहमति से उनको अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।
अध्यक्ष बनने के बाद अतुल कुमार (मोनू) जी ने सभी सदस्यों का अभिनंदन किया और कहा की उनकी समिति गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रथम पूज्य देव श्री गणेश महाराज जी का यहां उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाएगी साथ की गणेश उत्सव के कार्य क्रम के लिए नई रूप रेखा तैयार की गई हैं।इसी के साथ अतुल कुमार (मोनू) अध्यक्ष वा श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति के द्वारा स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्मअष्टमी की सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी
इस मौके पर :– रोहित यादव,रवि कुमार, बकसिंदर सिंह, रविन्द्र डोरा, मेहश अरोड़ा, शिवांश, करन सिंह, हन्नी ओबराय,राकेश कुमार, गगन,रवि यादव, गौरव यादव, अंशु आदि सदस्य उपस्थित थे