300 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, पुलिस ने बचाई जान
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / धुमाकोट डेस्क। आज धुमाकोट नैनीडांडा के पास एक वाहन 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को सुरक्षित निकाल कर चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज धुमाकोट पुलिस को सूचना मिली की नाथ बैंड, नैनीडांडा के पास एक वाहन इको (मारुति) यूके19 TA 0645 लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। आनन फानन में थानाध्यक्ष दीपक तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया।
वाहन में वीरेंद्र पुत्र सादर सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम सतगुरु नैनीडांडा सवार था। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा लाया गया है पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक तिवारीउपनिरीक्षक अजय रमन, संदीप सजवाल, कृष्णानन्द रतूड़ी, दीपक चन्द्र, होमगार्ड श्रीपाल शामिल रहे।
रिपोर्ट -वीरेंद्र रावत