गौतम सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने थमा समाजवादी पार्टी का दामन
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक युवाओं ने गौतम सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्य ग्रहण करने के पश्चात गौतम सिंह ने कहा महंगाई की मार आज सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ रही है।
उत्तराखंड में जितनी भी पिछली सरकारे रही उन्होंने युवाओं को रोजगार नहीं दिया बल्कि युवाओं को दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया सभी युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह आश्वासन दिया कि आज का युवा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को 2022 में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के रूप में तथा 2029 में देश के प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड डॉ सत्यनारायण सचान ने युवाओं से कहा की समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में एक नया विकास मॉडल लेकर आ रही है। इस मॉडल में प्रत्येक परिवार की एक सुनिश्चित आय व्यवस्था होगी। वही महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर मंसूरी ने कहा देश व प्रदेश के युवा समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान जी के द्वारा गौतम सिंह को रायपुर विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले में मुख्य रूप से गौतम सिंह,विनीत पवार,मोहम्मद हसन,मोहम्मद बिलाल,गौरव,राजेश्वर गौतम, रोहित, दीपक,रेनू देवी, वाहिद ,सदस्यता ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष देहरादून मोहम्मद नासिर मंसूरी,जिला अध्यक्ष देहरादून आलोक राय, प्रदेश महासचिव डॉ आरके पाठक, कार्यालय प्रभारी ज्ञान चंद यादव,प्रदेश सचिव अतुल शर्मा, प्रदेश सचिव बिल्लू कटमाली आदि मौजूद रहे।