अगस्त माह में यूपीसीएल ने बाजार से कम दामों पर बिजली खरीदी
Dehradun: यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) दरें घोषित कर दी हैं। इसके तहत बिजली बिल में 15 पैसे लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो गई है।
Trending
Dehradun: यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) दरें घोषित कर दी हैं। इसके तहत बिजली बिल में 15 पैसे लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो गई है।
उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू 15 से 41 पैसे तक
अघरेलू 60 पैसे तक
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 56 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे
कृषि गतिविधियां 26 पैसे
एलटी इंडस्ट्री 56 पैसे
एचटी इंडस्ट्री 56 पैसे
मिक्स लोड 52 पैसे
रेलवे ट्रैक्शन 52 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन 50 पैसे
सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली देगा केंद्र
केंद्र सरकार ने राज्य को गैर आवंटित कोटे से मिल रही 100 मेगावाट बिजली की अवधि सितंबर तक बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर पहले यह बिजली 31 जुलाई तक मिली थी। सीएम धामी ने इसे आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद केंद्र के गैर आवंटित कोटे से 30 सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली राज्य को मिलती रहेगी।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.