अमर उजाला मां तुझे प्रणाम तिरंगा रैली
देशभक्ति का जज्बा संजोए अमर उजाला ने मंगलवार को मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा निकाली। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और राज्यपाल ने तिरंगा रैली का समापन किया। भारत माता ने राज्यपाल को तिरंगा सौंपा।
देशभक्ति के तरानो ने आज राजधानी देहरादून की सुबह को यादगार बना दिया है। भारत मां को प्रणाम करने के साथ ही उन वीर सपूतों को नमन कर याद किया गया, जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।






