News Portal

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू

बीएसएनके न्यूज / ऋषिकेश डेस्क। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ।

26.10.2021 से 01.11.2021 तक चलने वाले इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण करवाकर किया गया।

इस अवसर पर विश्नोई ने “Integrity: A Way to Self Reliance” A Compilation of Case Studies, Systemic Improvements and Recent CVC Circulars शीर्षक पुस्किता का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), बी. पी. गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी और वीर सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे । 01 नवम्बर तक चलने वाले जागरूकता सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.