News Portal

पूल्ड आवास परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी डेस्क। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व में आज पूल्ड आवास परिसर पौड़ी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने अमृत महोत्सव एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें कुटुंब न्यायालय से सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए टीम मुख्य पूल्डहाउस परिसर, रास्ते, गलियारे आदि स्थानों पर पहुंचे।

नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तहत आयोजित अभियान जिला पंचायत, नगर पालिका व स्वजल के सहयोग से चलाया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर्य ने सफाई अभियान में तैनात टीमों को कपड़े के थैले वितरित करते हुए कहा कि इस तरह के स्वच्छता अभियान निरंतर चलते रहने चाहिए। कहा कि हमें लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता है, लोगों को जागरूक करके ही स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सकता है।

पुल्ड आवास परिसर पौड़ी में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य सहित पीडी स्वजल दीपक रावत, एएमए जिलापंचायत तेज सिंह, जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट, पुल्ड आवास के अधिकारी, कर्मचारियों, नेहरू युवा केंद्र के यूथ क्लबों के सदस्यों व पर्यावरण मित्रों ने प्रतिभाग किया।

सफाई अभियान कार्यक्रम कुटुंब न्यायालय से मुख्य पूल्ड हाउस परिसर के समस्त स्थानों पर चलाया गया। जिसमें लगभग एक टन (40 बड़े बैग) कूड़ा एकत्रित किया गया, जो कि नगर पालिका पौड़ी को निस्तारण के लिए दिये गये। स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जिला पंचायत पौड़ी व स्वजल के द्वारा टी-शर्ट तथा नगर पालिका के द्वारा गलब्स वितरित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

आयोजित कार्यक्रम में उप निरीक्षक नगर पालिका हेमंत कुमार, स्वजल से सुलेखा पोखरियाल, पूरन सिंह बिष्ट, प्रवीन सिंह, चंदन सिंह, महादेव सिंह नेगी, अंजना बिष्ट, जयवीर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद बर्तवाल, मानवेन्द्र कण्डारी व नेहरू युवा केंद्र के यूथ क्लबों के 20 सदस्यों सहित पूल्ड आवास के स्थानीय निवासियों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.