News Portal

उत्तर प्रदेश : सीएम से पीएम बनने का सपना मायावती

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच खुलकर तकरार होने लगी है। बसपा सुप्रीमो मायावती को यह लग रहा है कि समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल उन्हें राष्ट्रपति बनाने की बात कह कर उनके वोट बैंक में सेंध लगा कर बसपा का जबरदस्त तरीके से नुकसान कर रहे हैं। इसीलिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को तमाम राजनीतिक गुणागणित समझाते हुए आने वाले भविष्य में समाजवादी पार्टी को सत्ता बाहर रहने वाली पार्टी करार दे दिया। हालांकि गुरुवार को मायावती ने कहा था कि अगर समाज का एक बड़ा तबका उनके साथ आ जाए, तो वे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक बन सकती हैं। लेकिन वह राष्ट्रपति बिल्कुल नहीं बन सकतीं। इस बयान के ठीक 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार को मायावती ने एक बार फिर से कहा, “मैं आगे सीएम या पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूं।” मायावती के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में मायावती के इस बयान को लेकर जबरदस्त चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.