नंदप्रयाग घाट के पास मुख गांव में फटा बादल
चमोली: चमोली जनपद में नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बारिश के कारण क्षेत्र में भूस्खलन और नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत व बचाव कार्य के लिए टीम तैयार है। मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन (नई दिल्ली) ने बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है।