भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आप के रायपुर विधानसभा कार्यालय में गुंडागर्दी, प्रत्याशी पर हमला
बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। आम आदमी पार्टी के रायपुर विधानसभा से प्रत्याशी नवीन पिरशाली के चुनावी कार्यालय में आज शाम 4 बजे भाजपा के लगभग 20 से 25 कार्यकर्ताओं ने जबरन घुसकर पार्टी के झंडे फेंक कर बीजेपी के झंडे लगाए। इसके बाद वो कार्यालय में जबरन घुसकर गैलरी में जोर जोर से चिल्लाते हुए गाली गलौच करने लगे।
जिसके बाद उन्होंने नवीन पिरशाली और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की करते हुए बदसलूकी की और प्रत्याशी से हाथापाई की गई। इनमें से कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे। मौके पर ज्यादा माहौल बिगड़ता देख आप प्रत्याशी ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय वहां से भगा दिया।
नवीन पिरशाली ने आगे कहा पुलिस ने भी उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि पूरी घटना का वीडियो लोगों के पास मौजूद है। जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता बदसलूकी करते हुए साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। उन्हेंने कहा कि इसकी शिकायत आर ओ से भी लिखित में दर्ज करवाई गई है। उन्होंने आर ओ से गुजारिश करते हुए बताया है कि इन सभी लोगों से उनकी जान को खतरा है और उनके कार्यालय और उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि वो थाने में तहरीर के साथ बीजेपी प्रत्याशी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।
खबर – सूत्र