मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
न्यूज डेस्क देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुक्रवार को 3 कामराज रोड नई दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी सादगी, सहजता हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। देश की सेना एवं सीमाओं की रक्षा के लिए जनरल बिपिन रावत के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसे समूचे देश और विशेषकर उत्तराखंड के लिए अपुर्णीय क्षति बताया । उन्होने कहा जनरल रावत को विभिन्न सैन्य मोर्चों पर जीत दिलाने, बेहतर सैन्य रणनीतिक योजना तैयार करने और सुरक्षाबालों को सर्वश्रेष्ठ सैन्य उपकरण उपलब्ध करवाने में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा । कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं अन्य ने भी जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी।