News Portal

कांग्रेस ने भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये का उपवास कर किया

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / कोटद्वार डेस्क। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये का घोर विरोध करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा । गढवाल टाकीज स्थित स्व. चन्द्रमोहन सिंह नेगी पार्क में आयोजित उपवास कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल ने कहा कि बुधवार को हल्द्वानी में पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य एवं पूर्व विधायक संजीव आर्य का स्वागत कार्यक्रम तय था, लेकिन एक षडयंत्र के तहत अचानक भाजपा सरकार के द्वारा हल्द्वानी में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रखवा दिया। प्रशासन ने कांग्रेस के आयोजित कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया। इस प्रकार की हिटलरशाही एवं तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस ने एक दिन का उपवास रखा गया है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर महिला अध्यक्ष शकुंतला चौहान, पूर्व राज्य मंत्री विजय नारायण सिंह, सुधा असवाल, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित राज सिंह, बलवीर सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह गुंसाई, विधानसभा संयोजक साबर सिंह नेगी, प्रवीण सिंह रावत, अनिल चौधरी,दलीप सिंह नेगी, गोपाल सिंह गुंसाई, पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल, चंद्रमोहन सिंह रावत, हरीश बिष्ट, महावीर सिंह रावत, धर्मेन्द्र सिंह रावत, धीरेन्द्र सिंह भंडारी, महेन्द्र पाल सिंह रावत,प्रीति सिंह, जितेन्द्र भाटिया सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट- वीरेंद्र रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.