News Portal

सोल पट्टी के ग्रामीण भालुओं के लगातार हमलों से दहशत में, प्रशासन सोया कुम्भकर्णी नींद

स्थानीय संपादक / थराली चमोली। चमोली जिले में आबादी के अंदर ही भालुओं के लगातार हमलों से सोल पट्टी के ग्रामीण दहशत में आकर सहमे हुए हैं। थराली विकासखण्ड के सोल पट्टी के डुंगरी-रुईसाण से यहां आये दिन भालुओं का लोगों पर लगातार हमला कर घायल करने से यहां चारों ओर दहशत फैल गई है।

ताज़ा मामला सोल पट्टी के रुईसाण गांव का है जहां अपने घर के पास खेत में बागवानी का काम कर रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग गुदाली राम पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग को ग्रामीण और परिजनों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में जंगलों में जंगली जानवरों के लिए आहार की कमी हो जाने के कारण वे आबादी वाले क्षेत्रों में घुस रहे हैं जहां पहुंचकर वे लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं।

यह घटना डुंगरी गांव के रुईसाण तोक की है जहां पर कुछ दिनों पहले एक शिक्षक को भी भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया था,उसके बाद गांव का ही एक युवक अर्जुन को भी भालू ने अचानक घायल कर दिया था। जिसके बाद यहां लोगों में दहशत बननी शुरू हो गई थी।

बुधवार को भी यहां एक बुजुर्ग लखपत राम को भी भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया था जिनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। ग्रामीण इस घटना से अभी उबर भी नहीं पाये थे कि बृहस्पतिवार को अपने घर के पास खेत में बागवानी का काम कर रहे गुदाली राम पर भालू ने अचानक हमला कर लहूलुहान कर दिया। इससे यहां अब अधिक दहशत लोगों में बन गई है।

लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी डर रहे हैं और खेत-खलिहान और जंगल से चारापती लाने के लिए भी डर रहे हैं और क्षेत्रवासियों ने वन महकमे से अनुरोध किया है कि ऐसे हिंसक भालुओं को यहां से पकड़कर कहीं ले जाया जाये या इन्हें मारा जाये। क्षेत्र पंचायत सदस्य दिगंबर देवराडी ने कहा कि उन्होंने इस घटनाक्रम के बाद शासन प्रशासन और वन विभाग से गुहार लगाई है, कि तूरंत हिंसक हो चुके भालू को पकड़कर क्षेत्रवासियों को इस बड़ी मुश्किल से निजात दिलाई जाए।

उपरोक्त घटनाक्रम पर रेंजर हरीश थपलियाल ने दूरभाष पर पूछने पर बताया कि घटना की उन्हें जानकारी है और इस संबंध में वे अपने उच्चाधिकारियों से नियमानुसार पत्राचार कर रहे हैं और जैसा भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे उस पर तत्परता से कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.