News Portal

श्रीनगर से बसपा, यमकेश्वर से आप, व कोटद्वार से एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त

बीएसएनके न्यूज / पौड़ी डेस्क। विधानसभा चुनाव नामांकन समाप्ति के बाद आज सभी विधानसभा के नामांकन कक्षों में आरओ द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 5 विधानसभाओं से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। श्रीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक पूरे ना होने, यमकेश्वर विधानसभा के आम आदमी पार्टी से सुमति देवी का फार्म 26/ एफिडेफिट अपूर्ण, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रपत्र 2 बी में प्रस्तावको का विवरण अपूर्ण, चौबट्टाखाल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामेंद्र सिंह भंडारी द्वारा 10क प्रपत्र में खर्च का विवरण अपूर्ण, पौड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार द्वारा जाति प्रमाण पत्र व प्रस्तावक पूरे ना होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया तथा लैंसडाउन विधानसभा से एक भी प्रत्याशी का नाम निरस्त नहीं हुआ।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.