सपा के गुलफाम अली और नीरज यादव राष्ट्रीय सचिव नियुक्त ,सपा प्रदेश कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा गुलफाम अली के अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव बनने तथा नीरज यादव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए शहर में जश्न मना कर स्वागत किया गया।
इससे पूर्व कार्यकर्ता मैंहूंवाला माफी देहरादून मैं एकत्रित हुए, जहां गुलफाम अली का निवास स्थान व कार्यालय है। वह से एक जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद डॉ सत्यनारायण सचान जिंदाबाद गुलफाम अली जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शिमला बाय पास माजरा पटेल नगर होते हुए सहारनपुर चौक प्रिंस चौक इनामुल्लाह बिल्डिंग होते हुए, प्रदेश पार्टी कार्यालय परेड ग्राउंड देहरादून पहुंचे जहां एक सभा की गई और उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान जी प्रदेश महासचिव डॉ आरके पाठक ,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार एवं सभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गुलफाम अली और नवयुक्त सचिव नीरज यादव को बधाई दी। वही कार्यक्रम के संयोजक समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर मंसूरी ने सब पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देने पर धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि आज समाजवादी पार्टी उत्तराखंड अपने पुराने रूप में नजर आई है।
सभा में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉ आरके पाठक, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार ,प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ज्ञान चंद यादव,महानगर अध्यक्ष देहरादून मोहम्मद नासिर मंसूरी, राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नीरज यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव राशिद अहमद, वरिष्ठ नेता आरिफ वारसी,वरिष्ठ नेता अतुल शर्मा, हेमा बोरा, अतुल यादव, सुरेश यादव, लियाकात अब्बासी, सुभाष जसोरिया, सगीर मिर्जा,नईम अहमद, इम्तियाज अली, डॉ एस पी सिंह, संजय मल, अनुराग कुकरेती,जीसी यादव, दानिश नूर,खड़क सिंह बोहरा,शशि यादव, हारून सलमानी, इम्तियाज अहमद, नफीस अहमद, समीर अली, अकमल अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।