News Portal

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऋतु खंडूड़ी को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दीं

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शनिवार को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऋतु खंडूड़ी को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दीं।

विधानसभा अध्यक्ष ने मुलाकात के बाद ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि यह उनकी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद केंद्रीय नेतृत्व का आभार हेतु एक शिष्टाचार भेंट थी।

बताया कि इस मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा से उत्तराखंड राज्य एवं विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सदन संचालन एवं विधायी कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा ने भी विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड में विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर प्रथम महिला के रुप में ऋतु खंडूड़ी बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर एक आदर्श स्थापित करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.