जब एयरपोर्ट के लिए हटाया गया नागराजा मंदिर, सांप ने नहीं चलने दी जेसीबी, फन उठाकर रहा सामने
देहरादून; देहरादून एयरपोर्ट के पहले विस्तारीकरण (2006-07) के लिए अधिग्रहित की गई जमीन से कई मकानों और दूसरे निर्माणों को तोड़ा गया था। इसमें एक मकान ऐसा भी था, जिसके पास नागराजा का एक काफी पुराना मंदिर था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मंदिर को हटाने के लिए पहुंची जेसीबी के सामने फन उठाकर एक विशालकाय सांप आ गया। इसकी वजह से मंदिर को हटाने की प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।
अधिग्रहित की गई जमीन में धाम सिंह पंवार का मकान भी जद में आ गया था। जिसके पास उनका एक काफी पुराना नागराजा का मंदिर भी था। जमीन से जंगल, पेड़, मकान और अन्य निर्माण हटा दिए गए थे। लेकिन मंदिर को नही हटाया गया था। एक दिन तत्कालीन अधिकारियों ने एयरपोर्ट के बीच में आ रहे मंदिर को हटाने के आदेश दिए। मंदिर को हटाने के लिए पहुंचीं जेसीबी के सामने फन उठाकर एक सांप आ गया। अगले दिन अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सांप फिर आगे आ गया। जिस कारण मंदिर हटाने का कार्य रोक दिया गया। जौलीग्रांट क्षेत्र में आज भी इस घटना की चर्चा होती है।