लंगूर गांड़ नदी पर पुल निर्माण न होने से ग्रामीणों में रोष
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / कोटद्वार डेस्क। दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण न होने से आक्रोशित युवा विकास समिति ने रोष व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि कई बार आश्वासन के दिये जाने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है।समिति की एक बैठक में जुवा, भैड़गांव व बंगला गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य सड़क से जुवा व अन्य गांव को जोड़ने के लिए करीब 20 वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन मुख्य सड़क व गांव को जाने वाली सड़क के बीच में पड़ने वाली लंगूरगाड नदी पर आज तक पुल निर्माण नहीं करवाया गया।
जिस कारण आज भी ग्रामीणों को गांव की सड़क पर जाने के लिए नदी को पार करना पड़ता है। बरसात के दौरान नदी उफान पर आने से ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह जाते हैं। सबसे अधिक परेशानी गांव में शादी समारोह सहित अन्य शुभ कार्यों को संपन्न करवाने में होती है। पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मार्च माह में धरना भी दिया था जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द पुल निर्माण का आश्वासन दिया लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
ग्रामीणों ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द पुल निर्माण करवाने की मांग की है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज कंडवाल, सावित्री देवी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, सतेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र चौधरी, विनोद चौधरी, अनू देवी आदि मौजूद रहे।
वीरेंद्र रावत
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत