News Portal

जानिए – देश के इतिहास में पहली बार एफिडेविट के साथ किस पार्टी ने किया अपना घोषणापत्र जारी

बीएसएनके न्यूज डेस्क। गंगोत्री विधानसभा से आज आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने और देहरादून से कैबिनेट मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी का वचन पत्र, ’केजरीवाल की 10 गारंटी और कोठियाल के 119 वचनों को जारी किया। इसके साथ ही कर्नल कोठियाल ने अपना हस्ताक्षर किया हुआ शपथ पत्र भी जारी किया जिसमें कर्नल कोठियाल द्वारा कहा गया है कि अगर हम अपने वादे पूरे ना कर पाएं तो जनता हम पर केस कर सकती है।

गोपाल राय जी ने कहा कि इस वचन पत्र में अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी समेत कर्नल कोठियाल के 119 वचन उतराखंड की जनता के लिए हैं। उन्होंने सबसे पहले वचन पत्र में शामिल अरविंद केजरीवाल की 10 गांरटी के बारे में बताया कि सरकार बनते ही इन 10 गांरटी पर काम किया जाएगा। जिनमें मौजूद हैं भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे, उत्तराखंड का बजट पांच साल में दुगना करेंगे (1 लाख करोड़ से ज्यादा),हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर 24 घंटे बिजली,हर घर को रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000,18 साल से ऊपर हर महिला को हर महीने ₹1000,हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाएंगे, उत्तराखंड से भी सरकारी स्कूल से बच्चे आईआईटी और एम्स पढ़ने जाएंगे,हर गाँव मे मिलेगा मुफ्त और बेहतरीन इलाज,हर गाँव तक सड़कें बनवाएंगे,बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे और उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे,शहीद सैनिक (सेना,अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, उत्तराखंड पुलिस,आईटीबीपी के जवान) के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि,पूर्व सैनिकों को सरकारी रोजगार देंगे।

इसके बाद उन्होंने कर्नल कोठियाल के मुख्य जनता को दिए वचनों के बारे में बताया कि गैरसैण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक दिलााएंगे, छह नए जिलों का गठन किया जाएगा – जिसमें काशीपुर, रूड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री शामिल हैं, उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा, पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागू की जाएगी,उत्तराखंड में भारत की पहली यूथ असेंबली का गठन होगा, शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25 प्रतिशत किया जाएगा,पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे, ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी, उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा,आपकी सरकार आपके द्वार स्कीम लागू होगी।

जिसमें सारी सरकारी सुविधाएं जनता को घर बैठे मिलेंगी,महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा,सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा, गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा,उत्तराखंड में देश की पहली पहाड़ी कृषि नीति लागू होगी, राशन की डोर स्टेप डिलीवरी होगी, उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा, उन्होंने कहा उत्तराखंड की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा।

गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादमी का निर्माण किया जाएगा, उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा, पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी,तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा,मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दिया जाएगा मालिकाना हक।

उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी जो वादे करती है उससे ज्यादा धरातल पर काम करके दिखाती है। हमारी सरकार ने दिल्ली में जो कार्य किए हैं उसके पूरे देश में चर्चें हैं। दिल्ली में इतनी ज्यादा योजनाएं शुरु करने के बाद भी दिल्ली सरकार घाटे में नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि यह सब उत्तराखंड में भी किया जा सकता है। जिसके लिए इमानदारी से काम करने की जरुरत है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पहली बार कोई पार्टी अपने एजेंडे को घोषित करने के साथ शपथ पत्र दे रही है कि अगर हम काम नहीं कर पाए तो जनता हम पर केस कर सकती है। हमारी पार्टी ईमानदार और काम करने वाली पार्टी है और हम काम के नाम पर जनता से वोट मांगते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.