News Portal

रवि किशन के बड़े भाई रमेश शुक्ला का निधन

फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन के भाई रमेश शुक्ला का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया हैl उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी हैl इसके साथ उन्होंने भाई रमेश शुक्ला की एक तस्वीर भी शेयर की हैl

रवि किशन ने भाई रमेश शुक्ला की एक तस्वीर भी शेयर की है

फोटो शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा है, ‘ दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l कोटि कोटि नमन l ओम शांतिl’ इसके साथ रवि किशन ने भाई रमेश शुक्ला की एक तस्वीर भी शेयर की हैl उन्होंने भाई के निधन की जानकारी दोपहर 12:16 मिनट पर सोशल मीडिया पर दी हैl इसके बाद उनके भाई को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया हैl

रमेश शुक्ला के निधन पर कई लोगों ने जताया दुख

डॉक्टर कुमार विश्वास ने लिखा है, ‘ ईश्वर आदरणीय भाईसाहब को अपने श्रीचरणों में यथेष्ट स्थान व परम शांति प्रदान करे।ॐ शांति ॐl’ वहीं इसके अलावा कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि वाले संदेश भी भेजे हैंl गौरतलब है कि रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैl इसके अलावा वह फिल्म अभिनेता भी हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी विख्यात है।

रवि किशन ने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई है

रवि किशन ने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैl इसके अलावा वह राजनीति में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाते हैl रवि किशन ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले हैl रवि किशन के भाई के निधन से उनके परिवार और मित्रगणों में दुख की लहर छा गई हैl

Leave A Reply

Your email address will not be published.