News Portal

आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व मे चल रहे महाजनसंपर्क अभियान

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। आम आदमी पार्टी राजपुर रोड विधानसभा मे प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी जी के नेतृत्व मे चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन राजपुर विधानसभा भ्रमण कर जनता को आप की नीतियों के बारे मे बताकर वोट की अपील की ।

अभियान के अंतर्गत धामावाला वार्ड मे क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर उन्हें उत्तराखण्ड की जनता के हित मे जारी केजरीवाल की दो गारंटीयो के विषय मे बताया गया, साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा आम आदमी को दी जा रही अभूतपूर्व सुधिवाओं के संबंध मे भी जनता को बताया गया। इस अवसर पर क्षेत्र मे वास कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी के पक्ष मे वोट देने की अपील गई।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी को स्थानीय लोगो ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि भाजपा शासित नगर निगम द्वारा संडे बाजार को बंद कर हमारी रोजी रोटी छीनने का कार्य किया गया। एक ओर रोजगार के नाम पर सरकार द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है, वही जो लोग अपने निजी कार्यो से अपने परिवार की आजीविका चला रहे थे उनका हक भी छिन लिया गया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष,विशाल चौधरी, सुनीता बिष्ट, ऊषा शर्मा, पूर्व जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, युथ विगं विधानसभा अध्यक्षा रेनु कटारिया, महिला मोर्चा अध्यक्षा राजबीरी शर्मा, विशाल शर्मा ,रोशनी रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.