जनहित के मुद्दों पर जनता कह रही कुछकर धामी- कर्नल कोठियाल
बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। आम आदमी पार्टी ने रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान एक विशाल रोजगार अधिकार जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को कहा,जनता अब पुष्कर धामी को कह रही, कुछकर धामी ।
जनहित के मुद्दों को लेकर जनता सीएम धामी से कुछ करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा,जनता बेरोजगारी पर कह रही, कुछ कर धामी,महिला सशक्तीकरण पर कुछ कर धामी,पलायन पर कुछ कर धामी,बिजली पानी के लिए कुछ कर धामी,बेरोजगारी के लिए कुछ कर धामी,स्वास्थय के लिए कुछ कर धामी।
देवस्थानम बोर्ड पर कुछ कर धामी ,महिलाओं के लिए कुछ कर धामी। उन्हेांने आगे कहा कि अब मुख्यमंत्री धामी को लोग मजाक में पुष्कर नहीं बल्कि कुछकर धामी कहकर बुलाते हैं।कर्नल कोठियाल ने कहा, अब इस सरकार का अंत आ गया है और 70 दिनों के बाद आप की सरकार बनने जा रही है।
पुष्कर नहीं #KuchKarDhami
आज उत्तराखंड की जनता भाजपा से बुरी तरह से तंग आ गयी है, उत्तराखंड की जनता @pushkardhami जी से बोल रही है
???? देवस्थानम बोर्ड पर कुछकर धामी
???? भू-कानून पर कुछकर धामी
???? बेरोजगारी पर कुछकर धामी
???? बिजली-पानी पर कुछकर धामी
???? महिला सशक्तिकरण पर कुछकर धामी pic.twitter.com/7LoKoM2ZUf— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) November 28, 2021
आप की सरकार बनते ही सारे काम यस करके दिखाएगी इनकी तरह कुछकर, पुछकर काम नहीं होगा । आप सरकार आते ही उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे। उत्तराखंड में स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार के उपर काम होगा। पलायन को रोका जाएगा। मातृ शक्ति के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा।